भूमाफियाओं के बाद परिवहन माफिया के खिलाफ सरकार सख्त,

अवैध बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अभीतक 20 बसें की जब्त
ग्वालियर। आॅपरेशन क्लीन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा इन दिनों भूमाफियाओं, अपराध माफियाओं के साथ अब परिवहन माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के परिवहन अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमों बना कर बसों की धरपकड अभियान शुरू किया गया है। ग्वालियर बस स्टैंड पर भी बुधवार की सुबह छापा मार कार्रवाई की गई जिसमें अब तक 20 अवैध बसें जब्त की गई हैं प्रशासन को सूचना मिली थी कि यह बसें बिना परमिट, बिना टैक्स दौड़ रही थीं इसके साथ ही जब्त बसों पर 1 करोड़ का टैक्स बकाया है। प्रशासन ने इस दौरान बिना परमिट दौड़ रही 6 बसें भी जब्त की हैं परिवहन विभाग का दावा है कि अंचल में बिना परमिट करीबन ढाई सौ बसें दौड रहीं हें साथ ही बिना टैक्स चुकाए 200 से ज्यादा बसो ंका संचालन किया जा रहा है।