वंदे मातरम ट्रेन के स्टॉपेज के श्रेय को लेकर बीजेपी में घमासान , सांसद और केंद्रीय मंत्री आमने-सामने

ग्वालियर. वन्दे मातरम ट्रेन के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को लेकर ग्वालियर में भाजपा के भीतर ही घमासान शुरू हो गया है केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सांसद विवेक शेजवलकर गुट इस मामले में आमने-सामने हैं । एक अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रैन का स्टॉपेज ग्वालियर में न होने पर शेजवलकर ने रेलमंत्री से मिलकर आग्रह किया था । अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से भी दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन उनके प्रयासों से ही ग्वालियर में रुकेगी ।
एक अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है। जब इस ट्रेन को प्रारम्भ होने की बात चली थी तभी बताया गया था कि इसका स्टॉपेज ग्वालियर रहेगा। इसका तंकनीकी कारण भी था क्योंकि इससे इसके यात्रियों की कनेक्टविटी इटावा, शिवपुरी ,गुना और कोटा आदि से भी हो जाएगी लेकिन तीन दिन पहले पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने इसका जो पहले शेड्यूल जारी किया था उसमें भोपाल से नई दिल्ली के बीच केवल आगरा में ही ठहराव (स्टॉपेज) रखा गया था।ग्वालियर से गुजरने वाली अत्याधुनिक वंदे मातरम ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में न होने से हर कोई आश्चर्य में पड़ गया था क्योंकि सबसे अधिक सवारियां तो दिल्ली और भोपाल के लिए यहीं से निकलती हैं । इसका चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी विरोध किया और बीजेपी नेताओं ने भी सांसद विवेक शेजवलकर से इसको लेकर आग्रह किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर परसों ही सचित्र संदेश शेयर किया जिसमें वे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को ज्ञापन देते दिख रहे हैं । उन्होंने लिखा है ग्वालियर में स्टॉपेज न होने से अंचल के लोगों को निराशा हाथ लगी थी। तब लोगों ने सिंधिया से इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए पुरजोर मांग की थी। मै प्रारंभ से ही इसके लिए कोशिश कर रहा था लेकिन शेड्यूल में ग्वालियर का नाम न देख आश्चर्य हुआ और मैने तत्काल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव करने का आग्रह किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव करने का आश्वासन दिया है। इसके लिये रेल मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता हू। जिसके बाद केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वंदे भारत ट्रेन को मोदी सरकार की बड़ी सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है। सिंधिया ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्री वैष्णव को पत्र लिखकर फोन पर भी चर्चा की थी और ट्रेन के स्टॉपेज का आग्रह किया था।रेल मंत्री ने सिंधिया की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी माँग पर ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज रखा है। जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पश्चिम मध्य रेलवे भी संशोधित शेड्यूल जारी कर इसकी विधिवत घोषणा करेगा। ट्रेन को ग्वालियर के साथ ही झांसी में भी स्टॉपेज मिला है। ग्वालियर के नागरिकों ने सिंधिया की इस सार्थक पहल का स्वागत किया है।