शहर में हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात में शामिल दो आरोपियों को दबोचा

ग्वालियर.
ग्वालियर के पड़ाव इलाके में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात को समझाते हुए पुलिस ने 2 घंटे के भीतर ना सिर्फ लुटेरों को धर दबोचा बल्कि उनके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया जिसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ शुरू कर दी गई है जिससे शहर में हुई लूट की अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके. ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने एसपी ऑफिस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लूट की सनसनीखेज वारदात का पूरा खुलासा करते हुए बताया कि पड़ाव थाना क्षेत्र के न्यू साकेत नगर में बीते रोज दोपहर के समय घर के बाहर बैठी गुंजन श्रीवास्तव से लूट की यह घटना हुई थी और दो आरोपी महिला से मंगलसूत्र लूट कर ले गए थे जिसकी अनुमानित कीमत ₹20000 आंकी गई थी लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और क्राइम ब्रांच एवं पड़ाव थाने की पुलिस को आरोपियों की तलाश में लगाया गया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों के भागने का रूट देखा और पुलिस चंद्र नगर नाला पर पहुंची जहां लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी पुलिस को दिखाई दिया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने एक अन्य साथी के साथ लूट की घटना करना बताया जिसके बाद उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया गया और लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया पकड़े गए आरोपी रवि नगर इलाके के रहने वाले हैं पुलिस उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड निकाल रही है साथ ही लूट की अन्य वारदातों का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है.