वर्ष 2015 से फरार दो शातिर बदमाश लगे पुलिस के हाथ, पड़ाव थाना पुलिस की कार्रवाई
March 27, 2023

ग्वालियर.
आठ साल से आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पड़ाव थाना पुलिस ने पकड़ा है। पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत सिंह यादव ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में हरिमोहन पुत्र मनीराम साहू निवासी सिद्धेश्वर नगर और मुन्नेश सिंह पुत्र जनवेद सिंह भदौरिया निवासी गुढ़ा-गुढ़ी का नाका करीब आठ साल से फरार चल रहे थे। बीते रोज इनके शहर में आने की सूचना मिली। इसके बाद दो टीमों को इनकी तलाश में लगाया। इनके घर दबिश दी गई, जहां दोनों मिल गए। पुलिस को पकड़े गए दोनों आरोपियों की 2015 से तलाश थी अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों को पी आर पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी.