बाइक सवार युवक ने लाठियों से पीट-पीटकर ली मासूम डॉगी की जान, वीडियो वायरल

ग्वालियर. ग्वालियर में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है जिसमें बाइक पर सवार होकर आए एक युवक ने कॉलोनी में घुसकर सड़क पर घूम रहे एक मासूम की लाठियों से पीट-पीटकर जान ले ली इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है जिसके बाद वीडियो झांसी रोड थाना पुलिस के पास पहुंचा है और पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करते हुए मासूम डॉगी को पीटने वाले आरोपी युवक की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम की है जहां लाठी लेकर मोटरसाइकिल से पहुंचे युवक ने सड़क किनारे खड़े एक मासूम दोगी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दी और तब तक उसकी पिटाई की जब तक उसकी दम नहीं निकल गई जिसके बाद आरोपी युवक मौके से अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग खड़ा हुआ इस पूरी घटना का यहां आसपास रहने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है इसके साथ ही पुलिस को भी इस दर्दनाक घटना का वीडियो दिया गया है और पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जिससे जल्द से जल्द आरोपी युवक को पकड़ा जा सके.