पुरानी रंजिश पर देर रात मेवाती मोहल्ले में बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

ग्वालियर.
ग्वालियर थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ला में बीती रात पुरानी रंजिश पर हुई झगड़ा और मारपीट की वारदात में हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मारपीट करने और हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया है. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र में मेवाती मोहल्ले में राजा खान का इलाके के दो अन्य युवकों आसिफ खान और सबवे खान के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों आरोपी अवैध हथियार लेकर फरियादी के निवास पर पहुंचे और मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग कर दी जिसके बाद मामले की जानकारी ग्वालियर थाना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा राजा खान की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हवाई फायरिंग की धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए एफ आई आर दर्ज की है दोनों आरोपी अभी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है