बदलते मौसम में तिघरा जलाशय पर सैलानियों का पहुंचना हुआ शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ग्वालियर.
ग्वालियर के पर्यटन स्थलों में से एक तिघरा जलाशय पर सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है ऐसे में तिघरा थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के माकूल इंतजाम करना शुरू कर दिए गए हैं जिसके लिए एफ आर वी 38 का पॉइंट बनाने के साथ ही स्थानीय पुलिस भी पूरे तिघरा जलाशय परिसर को अपनी निगरानी में लिए हुए हैं तिगरा थाना प्रभारी का कहना है कि बदलते मौसम में धीरे-धीरे सैलानियों का पहुंचना शुरू हो रहा है सैलानियों के लिए यहां रिवर राफ्टिंग की सुविधा है और यहां आने वाले सभी सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है ही साथ ही लाइफ जैकेट और सुरक्षा बोट भी तैनात है आपको बता दे की गर्मी नजदीक आने के साथ ही यहां सैलानियों की संख्या में इजाफा होता जाएगा ऐसे में यहां पहुंचने वाले सैलानियों की सुरक्षा की माकूल इंतजाम किए गए हैं थाना प्रभारी का कहना है कि यहां घूमने आने के लिए जो भी पर्यटक पहुंच रहे हैं उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं सभी वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है और जो भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब खोरी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ दी समय-समय पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.