Now Reading
तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी जीप में मारी टक्कर दो सगे भाइयों की मौत,, 9 गंभीर घायल

तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी जीप में मारी टक्कर दो सगे भाइयों की मौत,, 9 गंभीर घायल

 

ग्वालियर.

गिरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला की बावड़ी के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी जीप में टक्कर मार दी। शिवपुरी के रहने वाले श्रद्धालू करौली माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार रात करीब 11.30 बजे हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, वह सगे भाइ हैं।

 

गिरवाई थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी जीप बेला की बावड़ी होते हुए करौली जा रही थी। तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से टक्कर मारी। इसके बाद जीप पलट गई। इसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे वाहन चालक तुरंत मदद के लिए रुके। इसके बाद 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। गिरवाई थाने की फोर्स यहां पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस के पहुंचने से पहले यहां एंबुलेंस पहुंच गई थी। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई ळै, उनके नाम दीनदयाल पिता ठाकुर लाल 69 साल निवासी धाकड़ कालोनी शिवपुरी, बृजमोहन धाकड़ पिता ठाकुर लाल धाकड़ उम्र 45 साल निवासी शिवपुरी बताये गए हैं। जो लोग हादसे का शिकार हुए हैं, वह सभी एक ही परिवार के हैं।

यह हुए घायल

 

रामस्वरूप धाकड़ पुत्र ठाकुर लाल धाकड़ उम्र 47 साल निवासी शिवपुरी, बृजभान पुत्र ठाकुर लाल धाकड़ उम्र 48 साल निवासी धाकड़ कालोनी शिवपुरी, धंती बाई धाकड़ पत्नी रामस्वरूप धाकड़ उम्र 50 साल निवासी बायपास शिवपुरी, ममता धाकड़ पत्नी बृजभान धाकड़ उम्र 40 साल निवासी धाकड़ कालोनी, अक्षय धाकड़ पिता संजीव धाकड़ उम्र 4 साल निवासी शिवपुरी, धनवतंरी धाकड़ पत्नी बृजमोहन धाकड़ उम्र 50 वर्ष निवासी शिवपुरी, बैजंती धाकड़ पति दीनदयाल धाकड़ उम्र 60 साल निवासी शिवपुरी, अनीता धाकड़ पुत्री लाखन धाकड़ उम्र 50 साल निवासी शिवपुरी, रामलाल यादव पुत्र उत्तम सिंह यादव उम्र 55 साल निवासी भिंड बताये गए हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top