जैन मंदिर में हुई चोरी का पांचवे दिन भी नहीं लगा सुराग,आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस में दिया ज्ञापन

ग्वालियर: ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र के पनिहार गांव में जैन मंदिर से हुई भगवान की मूर्ति और दान पेटी से चोरी के मामले का पांचवे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है ऐसे में घटना से गुस्साए और आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी अमित सांगी को ज्ञापन दिया और चोरी की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पकड़ने की मांग की. ग्वालियर सकल जैन महापंचायत के बैनर तले जैन समाज के लोग यहां एसपी ऑफिस पहुंचे थे और संस्था अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि 30 नवंबर की रात शातिर चोरों ने मंदिर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था लेकिन आज दिनांक तक ना तो भगवान की मूर्ति मिली है और ना ही चोरों का सुराग लगा है इसलिए एसपी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन दिया है और मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को दबोचा जाए यहां पुलिस अधिकारियों ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।