गेंडे वाली सड़क पर देर रात हुई हत्या से नाराज परिजनों ने इंदरगंज चौराहे पर किया चक्का जाम

ग्वालियर
– ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाका अंतर्गत गेंडे वाली सड़क पर गोलीबारी में देर रात अजीम खान नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या से गुस्साए परिजनों द्वारा आज मृतक के शव को रखकर ग्वालियर के इंदर गंज थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया जहां आक्रोशित लोगों ने आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई और उनके मकानों को तोड़ने की मांग पुलिस अधिकारियों से की जहां पुलिस अधिकारियों ने चौराहे पर चक्का जाम का प्रयास कर रहे मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
– दरअसल इंदरगंज थाना अंतर्गत गेंडे वाली सड़क के पास स्थित पुलिस चौकी के पीछे अजीम खान नाम के व्यक्ति को 4 लोगों ने घर से बुलाकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, वारदात के बाद तत्काल अजीम के परिजन नीचे उतरे और गंभीर हालत में अजीम को ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस सहित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाशों के चेहरे उसमें कैद हो गए, जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज कर लिया था । परिजनों के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया और गुस्साए आक्रोशित परिजनों द्वारा आज इंदरगंज चौराहे पर पहुंचकर चक्का जाम का प्रयास किया गया और थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके मकान गिराए जाएं तो वही मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने चक्का जाम का प्रयास कर रहे मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपियों पर कानूनन कड़ी कार्रवाई की बात कही।