व्यापारी के बेटों ने पहले पीटा फिर हत्या करने के इरादे से मार दी कुल्हाड़ी, दो घायल

ग्वालियर में नशे में धुत युवकों को व्यापारी को गालियां देना भारी पड़ गया। व्यापारी के पुत्रों ने पहले तो दोनों युवकों की जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं हत्या करने के इरादे से कुल्हाड़ी मार दी। गालियां देने वालों को लेने के देने पड़ गए। घटना मंगलवार रात नौगांव कंपू की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया है। हमला करने के बाद व्यापारी और उसके बेटे फरार हो गए हैं। पुलिस ने हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के कंपू नौगांव निवासी देवेन्द्र गुर्जर पुत्र अशोक गुर्जर अपने दोस्त रवि शर्मा के साथ मंगलवार रात नशे में नाथों के पुरा में भारत नाथ की दुकान पर गुटखा लेने के लिए पहुंचे। यहां पर किसी बात पर दोनों नाराज हो गए और दुकान पर बैठे भारत नाथ को गालियां देने लगे। इतना ही नहीं जाति को लेकर भी रवि व देवेन्द्र ने उससे कुछ अपशब्द कहे। इस पर व्यापारी भारत नाथ और उनके बेटे संतोष नाथ, नवल नाथ और गजेन्द्र नाथ ने दोनों पर हमला बोल दिया। देवेन्द्र और रवि को सड़क पर पटककर पीटा और कुल्हाड़ी से उनके सिर व अन्य शरीर के हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वह घायल हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो हमलावर वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
घायल बोले- वो जान लेना चाहते थे
घायल युवकों ने पुलिस को बताया है कि भारत नाथ और उसके बेटे उन पर कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े। वह उनकी जान लेना ही चाहते थे। वो तो वहां लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। इससे वह हमें अधमरा छोड़कर भाग गए।