इंदौर कान्क्लेव : सीएम शिवराज बोले, 25 फरवरी को प्रदेशभर में रोजगार मेले का आयोजन होगा

इंदौर। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में स्टार्ट-इन-इंदौर-कान्क्लेव का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले तय किया था कि एक लाख स्वरोजगार के अवसर हम सृजित करेंगे, लेकिन अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है। बैंकों से हम युवाओं को ऋण दिलाकर उनके उद्यमी बनने का सपना साकार करेंगे। 25 फरवरी को प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन होगा। इससे पहले 12 जनवरी को आयोजित रोजगार मेले में 5 लाख 23 हजार लोगों को बैंकों से ऋण दिला कर उनके व्यवसाय शुरू करवाए गए। हम प्रति माह रोजगार मेले का आयोजन करेंगे। इसके पहले गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम शिवराज ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि इंदौर शहर स्टार्टअप की राजधानी बने।
स्टार्टअप के साथ इंदौर आईटी हब भी बने, क्योंकि जो महानगर आईटी के रूप में स्थापित हो चुके हैं, वहां सेचुरेशन की स्थिति आ चुकी है। अब हमें इंदौर के लिए अवसर तैयार करने होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद शंकल लालवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए हमने अंकुर अभियान की शुरुआत की। इसमें अब तक 3 लाख लोगों ने 5 लाख से अधिक पौधरोपण किया है और पोर्टल पर फोटो अपलोड की है। अब हम इसे जन अभियान बनाएंगे, जिससे अधिक से अधिक पौधरोपण हो सके।