Now Reading
महाराष्ट्र में 30अप्रैल तक फुल लॉकडाउन

महाराष्ट्र में 30अप्रैल तक फुल लॉकडाउन

 

महाराष्ट्र में कोरोना अब बेकाबू हो गई है । यह बात स्वयं वहां के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कही और कहा कि अब इससे निपटने के लिए जनता को कठिन कदमो के लिए सहयोग करना चाहिए । ठाकरे ने कल से ही पूरे राज्य में कोरोना कर्फ्यू आगामी पन्द्रह दिन के लिए लगाने की घोषणा भी कर दी।

मुख्य बातें- 

महाराष्ट्र में कल से कोरोना की नई गाइडलाइंस,

मुख्यमंत्री उद्भव का एलान –

-दसवी बारहवीं की परीक्षा आगे खिसकेगी

-आक्सीजन की कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है, – रेमडिसीवीर की मॉग पूरी की जा रही है।

– GST रिटर्न की तारीख़ को आगे किया जाए/

– वैक्सीन का काम जारी है, कोविड के हाल बहुत ख़राब ।

– डॉक्टरों की आवश्यकता है, संकट मै सब साथ रहे ।

– राजनीति नहीं करे । जान है तो जहान है /

–  कल रात 8 बजे से करोना के नये नियम लागू किये जायेगे . – १४४ पूरे राज्य में , आने जाने पर पाबंदी ब्रेक दी चेन १५ दिन तक ।

-लोकल ट्रांसपोर्ट चालू रहेगा , अगले १५ दिन तक संचार बंधी ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top