VIDEO : ग्वालियर में हुई तेरह मौतों पर क्या बोले मप्र के परिवहन मंत्री ?
March 23, 2021
ग्वालियर में आज सुबह हुई एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक सहित हुई तेरह लोगो की मौत पर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने गहरा दुख जताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए है ।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर में जो हादसा हुआ है वह बहुत दुःखद है । सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है ।
श्री राजपूत ने बताया कि प्रथमदृष्टया पता चला है कि यह घटना एक दूध वाले को बचाने के कारण हुई लेकिन तभी सामने से एक भैंस आ गई । बस बाल ने इसे बचाने का प्रयास किया तो सामने ऑटो से टकरा गई जिससे ये भयबह घटना हुई जिसमें 13 लोगो की जान चली गई ।
सरकार ने हर मृतक के परिवार को चार चार लाख की सहायता देने की घोषणा कर दी । मामले की व्यापक जांच की जाएगी और प्रदेश में इस तरह की घटनाएं न घटें इस पर विचार किया जाएगा ।