फ्री में कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद अब भारत से 20 से 30 लाख डोज खरीदेगा श्रीलंका

- Sri Lanka Corona Vaccine: राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे के सलाहकार ललित वेरातुंगा ने बताया कि भारत द्वारा मुहैया कराई गई फ्री वैक्सीन गुरुवार को यहां पहुंच जाएगी।
- इस फ्री वैक्सीन के अलावा श्रीलंका अगले दो दिनों के दौरान भारत से कोविशील्ड वैक्सीन की 20 से 30 लाख डोज खरीदेगा।
कोलंबो । भारत ने पड़ोसी धर्म निभाते हुए 6 पड़ोसी देशों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया है, इसमें बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान, सेशल्स और मालदीव शामिल है। भारत ने इसके अलावा श्रीलंका को भी अनुदान स्वरूप वैक्सीन देने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे के सलाहकार ललित वेरातुंगा ने बताया कि भारत द्वारा मुहैया कराई गई फ्री वैक्सीन गुरुवार को यहां पहुंच जाएगी। इस फ्री वैक्सीन के अलावा श्रीलंका अगले दो दिनों के दौरान भारत से कोविशील्ड वैक्सीन ( Covishield Vaccine ) की 20 से 30 लाख डोज खरीदेगा।
वेरातुंगा ने आगे कहा कि भारतीय कोविशील्ड वैक्सीन कल (गुरुवार) को आने वाली है और यह खेप राष्ट्रपति राजपक्षे द्वारा कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वीकार की जाएगी। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है।