विवाह समारोह से लौट रहे आॅटो सवार लोगों को डम्फर ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल
November 27, 2020

ग्वालियर। ग्वालियर के अंातरी थाना इलाके के कल्याणी गंाव में हुई एक वीभत्स सड़क दुर्घटना में आॅटो सवार दो लोगों की मौत हो गई एवं पंाच अन्य घायल हो गए। बताया गया है मृतक वीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं शंाति बाई एक विवाह समारेाह में शामिल होने के बाद ग्वालियर लौट रहे थे तभी रास्ते में तेज गति से आते आॅटो ने उनमें टक्कर मार दी जिससे दौनों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं आॅटो में सवार पंाच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।