शिवपुरी रूट पर दोड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, सीआरएस ने निरीक्षण कर जांची गुणवत्ता
November 25, 2020

ग्वालियर । गुना-शिवपुरी से ग्वालियर रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनें अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दौड़ेंगी। इसके लिए रेलवे ने पूरी लाइन पर इलेक्ट्रिक डिवाइस लगाए जा चुके हैं। इन रूट का सीआरएस अरविंद कुमार जैन ने निरीक्षण कर मंगलवार को गुणवत्ता की जांच की। अभी तब इस रूट पर डीजल इंजन से रेल को चलाया जा रहा था जिसके कारण एक ओर यह प्रदूषण को बढावा दे रही थी वहीं इसके संचालन का खर्च भी अधिक आ रहा था।इलेक्ट्रिक रेल चलने से यात्रियों का ग्वालियर से शिवपुरी गुना जाने का समय बचेगा, इसके साथ ही रेलवे का ट्रेन संचालन में होने वाले खर्च में भी बचत होगी।
रेलवे विभाग द्वारा शिवपुरी से ग्वालियर के लिए बनाए गए रेल मार्ग पर अभी तक डीजल इंजन से रेल का संचालन किया जा रहा था। इस रूट को इलेक्ट्रिक लाइन बनाने के लिए रेलवे ने कार्य प्रारंभ किया था जो कि पूर्ण हो चुका है। कार्य की गुणवत्ता को जांचने के लिए पश्चिमी क्षेत्र के रेल सेफ्टी सतर्कता आयुक्त अरविन्द कुमार जैन अरविंद कुमार जैन ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने 8 कोच वाली इलेक्ट्रिक रेल से इस मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें इस रूट में जो खामियां मिली उसे उन्होंने दर्ज किया अब इस रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा जिससे इस रूट पर इलेक्ट्रिक रेलों का संचालन प्रारंभ किया जा सके।