वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है तो ये खबर आपके लिए है
November 24, 2020

निर्वाचन नामावलियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू
एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहें युवा जुडवा सकते हैं अपने नाम
ग्वालियर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके तहत 25 नवम्बर 2020 से 24 दिसम्बर 2020 तक दावे-आपत्ति ली जायेंगी। जिन युवकों की 1 जनवरी 2021 की स्थिति में आयु 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है, वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करा सकते हैं। दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिये अवकाश दिवसों मे 12 दिसम्बर (शनिवार),13 दिसम्बर (रविवार), 19 दिसम्बर (शनिवार) एवं 20 दिसम्बर (रविवार) को विशेष कैम्प लगेंगे।