बन्दर की मौत के बाद निकाली शवयात्रा,किया अंतिम संस्कार
November 24, 2020

डार्विन का सिद्धांत है कि मानव मूलतः बंदर की प्रजाति का है जो क्रमशः प्राकृतिक परिवर्तनों के कारण मानव शक्ल में आ गया है । कई जगह लोग भी मानते है कि बंदर उनके पूर्वज है । मप्र में गांव में बीमार एक बंदर की ग्रामीणों ने पहले जान बचाने की कोशिश की लेकिन जब उसकी मौत हो गई तो उसकी शवयात्रा निकाली और विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार भी किया।
आगर मालवा जिले के ग्राम कायरा में एक बीमार बन्दर की मौत हो जाने पर ग्रामवासियों ने पूरे विधि विधान से शवयात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया। ग्राम के युवा व ग्रामवासियों ने बन्दर की शवयात्रा पूरे गांव में निकाली और उसके बाद गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट पर ले जाकर उसका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। ग्राम वासियो ने बाकायदा अर्थी बनाई और ढोल के साथ शवयात्रा निकाली।