राज्यपाल से डॉ गोविंद सिंह की मांग – दस दिन का सत्र बुलाएं ताकि हो संविधान की रक्षा
November 23, 2020

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने राज्यपाल से की मांग, संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए 10 दिन का सत्र बुलाएं
भोपाल।पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा पर अध्यादेश के सहारे सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है और संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए कम से कम 10 दिन का सत्र बुलाने के लिए शिवराज सरकार को निर्देशित करने की मांग की।
गौरतलब है कि सरकार कोरोना संक्रमण की बात कहते हुए विधानसभा का शीतकालीन सत्र नही बुलाना चाहती जबकि विपक्ष का कहना है कि जब कोरोना संक्रमण में चुनाव कराए जा सकते है,व्यापार चल सकता है और बाकी गतिविधियां चल सकतीं है तो विधानसभा का सत्र क्यों नही बुलाया जा सकता?