अरुण तोमर सहकारिता की सर्वोच्च संस्था एनसीयूआई के डायरेक्टर बने
November 23, 2020

भाजपा और सहकारिता क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह तोमर सहकारिता क्षेत्र की राष्ट्रीय स्तर की सर्वोच्च संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ NCUI के डायरेक्टर निर्वाचित हुए है । मप्र से वे इकलौते व्यक्ति है जो डायरेक्टर चुने गए ।
दिल्ली में आज सम्पन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद उनके निर्वाचन की घोषणा की गई इसके बाद इफको परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में उनका स्वागत किया गया।
ग्वालियर निवासी श्री तोमर मप्र के दिग्गज सहकारी नेताओ में शुमार होते है। वे लंबे समय तक ग्वालियर सहकारी बैंक के संचालक रहे है और राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।