Now Reading
महाराज बाड़ा स्थित इमारत के कचड़े के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

महाराज बाड़ा स्थित इमारत के कचड़े के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा क्षेत्र में बाला बाई का बाजार स्थित रूपानी बिल्डिंग में लगे कचरे के ढेर आग लग गई। आग सुलगती हुई वहां कई दुकानों में पहुंच गई लेकिन महाराज बाड़े पर खड़ी फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। रूपानी कंपलेक्स में आग की यह तीसरी घटना है। बेहद संकरे इलाके में स्थित इस कॉन्प्लेक्स तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करना पड़ी।दरअसल रूपानी कांपलेक्स में कई कपड़ों के और जनरल आइटम के गोदाम और दुकानें हैं। यह महाराज बाड़ा से लगा हुआ क्षेत्र है और बेहद संकरे स्थान पर मौजूद है। गनीमत यह रही कि आग की घटना तड़के हुई अन्यथा दिन में इस गली में फायर ब्रिगेड को आने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता । इस कॉन्प्लेक्स में दिवाली और उसके बाद से जमा कचरा अभी तक नहीं हटाया गया है। इसी कचरे में कहीं से चिंगारी भड़क गई जो धीरे-धीरे गोदामों तक पहुंच गई।महाराज बाड़े पर फायर ब्रिगेड स्टेशन है स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड वहां पहुंच गई और दो गाड़ियों के पानी के छिड़काव के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से बड़ी घटना नहीं हो सकी लेकिन फायरब्रिगेड थोड़ा भी विलंब कर देती तो कई गोदाम और दुकानें आग की चपेट में आ जाते।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top