Now Reading
भारती और हर्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा

भारती और हर्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली | 22 नवंबर 2020,

ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दोनों को मुंबई के किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा. कोर्ट से NCB ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दोनों ने जमानत याचिका दायर की है जिस पर कल सुनवाई होगी. ड्रग्स केस में घंटों की छापामारी और तलाशी के बाद एनसीबी ने भारती सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद देर रात उनके पति हर्ष की भी गिरफ्तारी की गई. भारती और हर्ष ने गांजा पीने की बात कबूल की है.

गरीबी की भट्ठी से निकलकर हंसी के सात रंग बिखेरे. मुफल‍िसी से निकलकर मायानगरी में मुकाम बनाया. कॉमेडियन भारती सिंह ने टीवी स्क्रीन पर कामयाबी की वो लकीरें खींची जो अक्सर कई कलाकार सपने में सोचते हैं और बिखर जाते हैं. लेकिन भारती ने हर संकट से जुझते हुए खुद को भारत के मशहूर कॉमेडियन के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया.

ड्रग्स केस में एनसीबी का श‍िकंजा बॉलीवुड और टीवी जगत की दुनिया में कसता ही जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए इस ड्रग्स एंगल में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती फंसी. रिया के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारों का नाम एक बाद एक आता गया. अब ड्रग्स मामले में कॉमेड‍ियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया के नाम ने सभी को चौंका दिया है. आइए जानें अब तक इस मामले में कौन-कौन से स्टार्स एनसीबी के टारगेट में आए.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top