खजराना इलाके में अतिक्रमण पर नगर निगम और प्रशासन की कार्रवाई

इंदौर । गुंडों और माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों और अतिक्रमणों के खिलाफ रविवार को नगर निगम ने कार्रवाई के लिए खजराना थाना क्षेत्र के चार गुंडों को चुना। सुबह निगम का रिमूवल दस्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। जिन गुंडों के अवैध मकान तोड़े जा रहे हैं, उनमें नवाब, फरहान, अकरम और शादाब शामिल हैं। इनके नाम-पते पुलिस प्रशासन ने निगम अधिकारियों को सौंप दिए थे, जिनके आधार पर निगम ने घरों की जांच की और उन्हें तोड़ने के लिए संबंधित परिवारों को नोटिस जारी किए थे। खजराना जैसा संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कार्रवाई की गई। नगर निगम पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा गुंडों के खिलाफ चलाई गई संयुक्त मुहिम के अंतर्गत यह चौथी बड़ी कार्रवाई है।
मकान खजराना क्षेत्र की तंग गलियों में स्थित है। वहां तोड़फोड़ के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर जैसे बड़े संसाधन ले जाना मुश्किल हुआ। अफसरों ने तय किया है कि तोड़फोड़ का ज्यादातर काम निगम कर्मियों से मैनुअल करवाया गया। इसके लिए हथौड़े, घन और गैस कटर जैसे संसाधन रिमूवल अमले को दिए गए। यही वजह है कि खजराना क्षेत्र में तोड़फोड़ की मुहिम ज्यादा समय तक चलाना पड़ी।