कोरोना पैशेंट की सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पीटल में मौत के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम

बीते रोज अस्पताल में हुई थी आगजनी की घटना, जिस जगह आगजनी र्हइु वहीं भर्ती था मरीज
ग्वालियर। ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बीते रोज लगी आग के बाद एक मरीज के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन औश्र डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह नई सडक स्थित संासद विवेक शेजवलकर के निवास के बाहर शव को सडक पर रखकर चक्काजाम कर दिया । जिसके बाद बडी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहंुच गया।
आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पीटल में आगजनी की घटना हुई थी जिस फ्लोर पर आग लगी थी वहंा दस के करीबन मरीज भर्ती थे जो कि कोरोना पाॅजीटिव हैं आगजनी के बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया था इस दौरान यहंा भर्ती एक मरीज प्रदीप गौड की मौत हो गई अस्पताल प्रबंधन इसे कोरोना के चलते मौत बता रहा है जबकि मरीज के परिजनों ने डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है औश्र रविवार की सुबह नई सडक स्थित संासद निवास के बाहर चक्काजाम कर दिया जिसके बाद यहंा बडी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहंुच गया। और लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया।