प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर कार्रवाई का विरोध, फूलबाग पर दिया धरना
November 21, 2020

ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वाराकंाग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर की गई अतिक्रमणविरोधी कार्रवाई के चलते कंाग्रेस द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ आज एक दिवसीयधरना दिया गया। फूलबाग चैराहे पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में धरने परबड़ी संख्या में कंाग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे जहंा कंाग्रेस नेताओं नेकहा कि सिंधिया के इशारे पर जिला प्रशासन पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहा है जिसकाविरोध किया जाएगा जबकि सिंधिया प्रदेश के सबसे बडे भू माफिया हैं और प्रशासनउनकी बेजा संपत्तियों की जंाच कर कार्रवाई नहीं कर रहा है धरना स्थल पर कंाग्रेसके वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल, विधायक सतीश सिकरवारसहित अन्य बडी संख्या में कंाग्रेस नेता मौजूद रहे।