Now Reading
अवैध कब्जों पर कार्रवाई, शेख मुख्तियार का अतिक्रमण जमींदोज

अवैध कब्जों पर कार्रवाई, शेख मुख्तियार का अतिक्रमण जमींदोज

गुंडों और माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों और अतिक्रमणों के खिलाफ शनिवार को भी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम विजय नगर थाना क्षेत्र में शेख मुख्तियार द्वारा किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आला स्तर मिले इशारे के बाद शुक्रवार रात से ही निगम प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। निगम की रिमूवल विभाग की टीम को सुबह एलआइजी लिंक रोड चौराहा पर इकट्ठा हुई। तोड़फोड़ के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर भी थे। सबसे पहले समीपस्थ राधिका कुंज में शेख मुख्तियार के ग्रीन बेल्ट पर बने गोदाम और दुकानों को निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। पहले भी निगम मुख्तियार के अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर चुका है, लेकिन उसने वहां दोबारा कब्जे कर लिए थे।

कार्रवाई के दौरान निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे भी पुलिस बल और निगमकर्मियों के साथ मौजूद थे। मालूम हो कि पुलिस और नगर निगम ने पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के सात-सात ऐसे गुंडे चिह्नित किए हैं, जिन पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इससे पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, प्यारे मियां और अश्विन सिरोलिया के अवैध निर्माण व अतिक्रमण तोड़े जा चुके हैं। आगामी आदेश तक कार्रवाई लगातार चलेगी। भोपाल व ग्वालियर समेत सभी बड़े शहरों में राज्य सरकार के निर्देश पर गुंडों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top