ग्वालियर कंाग्रेस ने किया सिंधिया का पुतला दहन, कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई का विरोध

ग्वालियर- ग्वालियर कंाग्रेस अब भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। प्रशासन द्वारा वुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह के रिश्तेदार के मैरिज गार्डन में की गई कार्रवाई के विरोध में कंाग्रेस द्वारा विभिन्न ब्लाॅक में सिंधिया के खिलाफ सुबह से अंादोलन कर पुतला दहन किया जा रहा है इस दौरान यहंा बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता मे कल वरिष्ठ कांग्रेसजनो की आपात बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी आदोलन चलाएगी जिसका शुभांरभ ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतला दहन से होगा, 21 नवंबर को फूलबाग पर कांग्रेस धरना आयोजित करेगी और चरणबद्ध तरीके से आगे जंगी प्रदर्शन एवं ग्वालियर बंद भी किया जाएगा। ग्वालियर के छप्परवाला पुल पर जमा हुए कंाग्रेस नेताओं द्वारा यहंा सिंधिया का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उन पर एक तरफा पक्षपतापूर्ण कार्रवाई के लिए प्रशासन पर दवाब बनाने का आरोप लगाया गया।