पूर्वजों की समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,पथराव के बाद की फायरिंग
November 20, 2020

बदनापुरा इलाके की घटना, पथराव के बाद की फायरिंग
पुलिस ने 37 लोगों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया
ग्वालियर। ग्वालियर से लगे बदनापुरा इलाके में सुबह-सुबह दो पक्षों में विवाद इतना बढा की दौनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव की नौबत आ गईं बताया गया है कि यहंा सरकारी जमीन पर अपने पूर्वजों की समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद दौनों ओर से पथराव होने लगा और यहंा दौनों पक्षों ने एक दूसरे पर कंाच की बोतलें और मिर्ची पावडर भी फैंका साथ ही कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने दौनों पक्षों के खिलाफ क्राॅस मामला दर्ज करते हुए आरोपियेां की तलाश शुरू कर दी है।