वीरांगना ने आजादी व इंदिरा ने एकता के लिए दिया बलिदान

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस ने गुरूवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई और प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई ने देश में आजादी के लिए क्रांति की मशाल जलाई थी। जबकि प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी ने देश की एकता,अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने कांग्रेसी छत्री बाजार लेडीज पार्क स्थित प्रतिमा पर पहुंचे। उधर वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर भी कंाग्रेस नेताओं के साथ शहर के अन्य लोगों ने भी श्रद्धापुष्प अर्पित किए।
इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी बच्चियों को साथ लेकर वीरांगना की समाधि पर लेकर पहुंची ताकि वे प्रेरणा ले सकें । गाज़ियावाद में सामाजिक कार्यो में संलग्न एक एनजीओ से जुड़ी विनी वर्मा अपनी दोनों बेटियों को लेकर वीरांगना की समाधि पर पहुंची । उनका कहना है कि वे चाहती है कि उनकी बेटियाँ लक्ष्मी बाई के जीवन से संघर्ष और बलिदान की प्रेरणा लें । आज जब महिलाओं के खिलाफ अपराध आम हो गए है तब वीरांगना लक्ष्मीबाई का जीवन बताता है कि नारी किसी से कमतर न समझे और मुकाबले के लिए तैयार हो तो सब ठीक हो सकता है।