बाजरा की तुलाई नहीं होने से किसान नाराज, पोरसा अंबाह मार्ग पर लगाया जाम
November 19, 2020

मुरैना- मुरैना के पोरसा में बाजरा की तुलाई नहीं होने से नाराज किसानों ने यहंा पंचपेडा में अंबाह मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। किसान यहंा सेंथरा अहीर सोसायटी पर बाजरा तुलवाने के लिए आए थे लेकिन समर्थन मूल्य पर बाजरा की तुलाई नहीं होने से किसान भडक गए। जिसके बाद किसानों ने कृषि उपज मंडी में सोसायटी प्रबंधन पर किसानों से तुलाई के एवज में 200 रूपए प्रति क्विंटल की रिश्वत मंागने का आरोप भी लगाया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही यहंा जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहंुच गया ओश्र किसानों को समझाबुझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया।