कोरोना वैक्सीन की उम्मीद में रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, छुआ 43900 का स्तर

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने की उम्मीद में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है। अमेरिकी शेयर बाजारों के बाद अब भारतीय शेयर बाजार भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने प्रीओपनिंग में 44000 का स्तर छू लिया है। वहीं निफ्टी भी 12900 के करीब रहा। प्रीओपनिंग में Sensex 44,115 के स्तर पर रहा। खबर लिखे जाने तक बीएसई में 314 अंकों की तेजी के साथ 43,945.07 पर ट्रेडिंग हो रही थी। वहीं एनएसई 81 अंकों की तेजी के साथ 12,856.55 पर रहा। बता दें, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है। भारत समेत कई देशों में इसकी बैक्सीन बनाने का काम चल रहा है। इस बीच, अमेरिका की एक कंपनी ने कोरोना की कारगर दवा बनाने का दावा किया है। मॉडर्ना कंपनी के इस दावे के बाद वहां के शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला। Dow futures में पांच सौ अंकों की तेजी देखी गई। Dow e-minis में 514 अंकों यानी 1.74% की तेजी रही। वहीं S&P 500 e-minis 41.25 अंक यानी 1.15% चढ़ा।