Now Reading
ग्वालियर में फिर बरपा कोरोना का कहर ,चार की मौत

ग्वालियर में फिर बरपा कोरोना का कहर ,चार की मौत

ग्वालियर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होने की राह चल चुका है । यहां बीते एक सप्ताह से संक्रमण दर पन्द्रह फीसदी से ज्यादा चल रही है । सौ के आसपास रोज लोग संक्रमित हो रहे थे लेकिन आज फिर आंकड़े ने उछाल मारकर वहां पहुंचा दिया जब यहां सितम्बर में पीक चल रहा था ।

आज मंगलवार को 131 सेम्पल पॉजिटिव आये । यह बड़ा और चिंताजनक आंकड़ा है । बीते चौबीस घंटे एम चार कोरोना संक्रमित लोगो की मौत भी हो गई ।

चुनावो के समय ही आशंका थी कि भीड़ भाड़ और सभाओं में जिस तरह से नेता और कार्यकर्ता खुलेआम घूम रहे थे ,चुनाव निपटते ही कोरोना संक्रमण बढ़ेगा और अब इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे है ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top