ग्वालियर में फिर बरपा कोरोना का कहर ,चार की मौत
November 17, 2020

ग्वालियर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होने की राह चल चुका है । यहां बीते एक सप्ताह से संक्रमण दर पन्द्रह फीसदी से ज्यादा चल रही है । सौ के आसपास रोज लोग संक्रमित हो रहे थे लेकिन आज फिर आंकड़े ने उछाल मारकर वहां पहुंचा दिया जब यहां सितम्बर में पीक चल रहा था ।
आज मंगलवार को 131 सेम्पल पॉजिटिव आये । यह बड़ा और चिंताजनक आंकड़ा है । बीते चौबीस घंटे एम चार कोरोना संक्रमित लोगो की मौत भी हो गई ।
चुनावो के समय ही आशंका थी कि भीड़ भाड़ और सभाओं में जिस तरह से नेता और कार्यकर्ता खुलेआम घूम रहे थे ,चुनाव निपटते ही कोरोना संक्रमण बढ़ेगा और अब इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे है ।