टायर गोदाम में आग लगने से मचा हडकंप, गोदाम में बैटरी का भी होता है कारोबार
November 16, 2020

ग्वालियर। ग्वालियर के झंासी रेाड थाना इलाके में एक टायर गोदाम में आग लगने से यहंा हडकंप मच गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू करते हुए आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर पहंुची फायर ब्रिगेड की दो गाडियेां ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा जा रहा है आगजनी में हुए नुकसान का अंाकलन किया जा रहा है।