फोम फैक्ट्री मे आग से लाखों का नुकसान, आगजनी में कई कर्मचारी झुलसे
November 13, 2020

मुरैना जिला चिकित्सालय में किया जा रहा इलाज
मुरैना मुरैना के बानमौर स्थित फोम फैक्ट्री में आग लगने से यहंा लाखों के नुकसान की खबर है आग की सूचना मिलते ही यहंा मुरैना, मालनपुर, बानमौर और ग्वालियर की दमकल गाडियंा मौके पर पहंुच गई है और युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम किया जा रहा है बताया गया है कि यहंा फोम के गद्दों को बनाने का काम होता है इससे पहले भी यहंा कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है घटना की जानकारी पर जिला प्रशासन भी मौके पर पहंुच गया है बताया गया है कि आगजनी में झुलसे कर्मचारियों को मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।