ग्वालियर में सड़क हादसे में घायल मजदूर की अस्पताल में माैत

ग्वालियर । कैंसर पहाड़िया पर सात दिन पूर्व विकास कुशवाह अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। घायल को पहले इलाज के लिए जेएएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया था। जेएएच में सक्रिय दलालों ने समूचित इलाज का झांसा देकर सिटी सेंटर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में रैफर करवा दिया। 80 हजार रुपये से अधिक बिल बनाने के बाद फिर से विकास को जेएएच के ट्रोमा सेंटर में रैफर कर दिया गया। बुधवार की रात को युवक की मौत हो गई। कंपू थाना पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।
आमखो निवासी विकास पुत्र राजू कुशवाह मजदूरी करता है। सात दिन पूर्व काम से कैंसर पहाड़िया स्कूटर से गया था। जहां किसी वाहन की चपेट में आ जाने के कारण विकास घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घायल को इलाज के लिए जेएएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दाैरान विकास की माैत हाे गई है।विकास के सिर में गंभीर चोट होने के कारण परिवार के लोग परेशान थे। इसी बीच घायल का परिवार जेएएच में सक्रिय रहने वाले दलालों के चंगुल में फंस गया। स्वजनों ने बताया कि अस्पताल में मिले एक-दो लोगों ने बताया कि यहां इलाज में बहुत लापरवाही होती है। ऐसे तो मरीज की जान चली जाएगी। दलालाें की सलाह पर स्वजनाें ने घायल काे सिटी सेंटर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए रैफर करा लिया। जिससे किसी तरह से विकास की जान बच जाए। 5 दिन में बिल तो 80 हजार रुपये के लगभग का बन गया, लेकिन घायल की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार को फिर से घायल विकास को जेएएच के लिए रैफर कर दिया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।