गोली मारकर युवक की हत्या, घर केपास मिली लाश, पढाई के साथ डेयरी संचालित करता था मृतक युवक

ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में शताब्दीपुरमइलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक पढ़ाई के साथ हीडेयरी संचालित करता था। हत्या किसने और क्यों की है। यह फिलहाल पता नहीं चल सकाहै। आत्महत्या इसलिए नहीं बताई जा रही है क्योंकि मौके पर कोई हथियार बरामदनहीं हुआ है।
दरअसल शताब्दीपुरम में रहने वालामहादेव उर्फ मिथुन गुर्जर बीच के पुरा अंबाह मुरैना का रहने वाला था। वह पिछले 5सालों से शताब्दीपुरम में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई और डेयरी कासंचालन कर रहा था। रात घर से 11 बजे वह कहीं जाने की कह कर निकल गया था। दोबजे के आसपास उसके परिवार को लोगों ने घर से कुछ दूरी पर महादेव की लाश पड़ीहोने की सूचना दी ।इस पर महादेव के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस कोघटना की सूचना दी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मर्डर दर्ज कर लिया है।लेकिन उनका सुराग फिलहाल नहीं मिल सका है। मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भीनिकलवाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी काफी कुछ साफ हो सकता है। गुरुवारसुबह लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।