राहुल गांधी का PM पर निशाना, कहा- इतिहास में पहली बार भारत मंदी की चपेट में, मोदी ने ताकत को कमज़ोरी में बदला
November 12, 2020

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश की आर्थिक हालत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि भारत इतिहास में पहली बार मंदी की चपेट में है. मोदी (नरेंद्र मोदी) के एक्शन ने भारत की ताकत को कमज़ोरी में तब्दील कर दिया है.
राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, “भारत इतिहास में पहली बार मंदी की चपेट में है. मोदी (नरेंद्र मोदी) के एक्शन ने भारत की ताकत को कमज़ोरी में बदल दिया है.” राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की है, जिसमें रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के हवाले कहा गया है कि साल 2020-21 की पहली तिमाही के अंत में भारत इतिहास में पहली बार मंदी की चपेट में आ सकता है.