भोपाल । राज्य शासन अब अपने वर्किंग मोड़ में आ गयी । सबसे पहले सरकार ने उन आईपीएस अफसरों को पुरुष्कार देने का फैसला लिए जिन्हें कांग्रेस की सरकार की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने हटाया था । दतिया और अशोक नगर जिलों के पुलिस अधीक्षक फिर से पदस्थ किये गए हैं।
अमन सिंह को दतिया और रघुवंश सिंह भदौरिया को फिर से दतिया और अशोक नगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है । इन दोनों को चुनाव आयोग ने हटाया था।