Now Reading
ग्वालियर में नशे का आदी युवक सोते समय हीटर से जिंदा जला

ग्वालियर में नशे का आदी युवक सोते समय हीटर से जिंदा जला

ग्वालियर । द्वितीय वाहिनी के सरकारी क्वार्टर में बुधवार की रात को एसएएफ के रिटायर्ड जवान के पुत्र अमर सिंह की हीटर से जिंदा जलकर मौत हो गई। अमर सिंह स्मैक के अलावा अन्य नशे का भी आदी था। मृतक युवक का परिवार रिटायर्ड होने के बाद प्रगति विहार स्थित नए मकान में शिफ्ट हो गया है, लेकिन अमर सिंह सरकारी क्वार्टर छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। कंपू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

 

द्वितीय वाहिनी एसएएफ के जवान रामेंद्र सिंह के नाम पर है। रामेंद्र सिंह रिटायर्ड हो चुके हैं। इस क्वार्टर में उनका बेटा अमर सिंह अब भी रह रहा था। अमर सिंह नशे का आदी होने के कारण परिवार के साथ नहीं रहता है। दो दिन पूर्व अमर सिंह को उसकी मां प्रगति विहार में स्थित नए मकान में ले जाने के लिए आई थी, लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया।पुलिस का प्राथमिक पड़ताल के बाद कयास है कि अमर सिंह रात को हीटर जलाकर लकड़ी के पलंग पर सो गया हाेगा। इसी दाैरान रात में हीटर पर कोई कपड़ा गिर जाने के कारण आग लग गई। आशंका है कि अमर सिंह के नशे में होने के कारण उसे आग लगने का पता नहीं चला। आग में झुलसकर अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को रात में पीएम के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया था। गुरुवार की सुबह युवक के शव का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने स्वजनों को सौप दिया। पुलिस ने आगजनी की घटना की जांच शुरू कर दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top