मुन्नालाल गोयल और इमरती देवी ने काउंटिंग शुरू होने से पहले अचलनाथ महाराज का लिया आर्शीवाद
November 10, 2020

कहा- जनता ने अपना फैसला किया, जीत के प्रति दिखे आश्वस्त
ग्वालियर। उपचुनावों के लिए मतगणना का दौर शुरू हो गया है ग्वालियर के एमएलबी काॅलेज परिसर में मतगणना शुरू होने के साथ ही यहंा उम्मीदवारों का मतगणना स्थल पर पहंुचना शुरू हो गया। ग्वालियर पूर्व से भाजपा उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल और डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी मतगणना स्थल पहंुचने से पूर्व अचलेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहंुचे यहंा दौनों अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए उन्होने कहा कि जनता ने अपना फैसला कर दिया है अब परिणाम भी सामने आ जाएंगें।