विदिशा। विदिशा जिले की सिविल लाइन पुलिस ने IPL मैचों पर सट्टा खिलाते हुए एक आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. इस कार्रवाई के दौरान मौके से एक लाख तीस हजार रुपया कैश भी बरामद किया है. शहर की पॉश कॉलोनी बालाजीपुरम से भी एक मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले और खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की भनक लगते ही अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.