बिहार में 94 सीटों पर वोटिंग :तेज प्रताप के ससुर बोले- चिराग को जमीनी हकीकत पता नहीं
November 3, 2020

बिहार में चुनाव है। तीन फेज में वोटिंग होनी है। दूसरे फेज की 94 सीटों पर मतदान जारी है। 5 जिलों के कई बूथों में EVM खराब होने से वोटिंग देर से शुरू हुई। 11 बजे तक 19.26% वोटिंग हो चुकी है। पहले चरण में 55.9% मतदान हुआ था। तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
- उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वोट देने के बाद कहा कि लोग घरों से निकलें और मताधिकार का इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क पहने।
- समस्तीपुर की उजियारपुर विधानसभा के लोकनाथपुरगंज के बूथ नंबर 245A की EVM मॉकपोल के दौरान ही खराब निकली। सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी दी गई। फिर टीम ने आकर ठीक किया। 15 मिनट लेट से मतदान शुरू हुआ।
- दरभंगा शहरी में बूथ नंबर 89, गोपालगंज में बूथ 121 और 136, मुजफ्फरपुर के उर्दू मध्य विद्यालय, बेगूसराय के बछवाड़ा में भी EVM खराब होने से वोटिंग शुरू होने में देरी हुई।
- महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, बड़े भाई तेज प्रताप और मां राबड़ी देवी ने पटना के बूथ-160 में वोट डाला।
- पटना के सेंट जोसेफ हाईस्कूल में सुबह-सुबह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मतदान करने पहुंचे, उन्होंने तुरंत वोट भी दिया, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोग उन्हें मिले VIP ट्रीटमेंट से खफा दिखे। लोगों का कहना था कि हम लाइन में आधे घंटे से खड़े हैं, लेकिन वो आए और वोट डालकर चले गए। यहां लोग सुबह करीब 6.30 बजे से ही लाइन में लगे थे। इस दौरान लाइन में खड़े एक डॉक्टर ने कहा कि हम लोग काफी वक्त से लाइन में लगे हैं, लेकिन अब क्या कीजिएगा, यही वीआईपी सिंड्रोम है।
- बेतिया विधानसभा के बूथ संख्या-61 पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने वोट डाला। उपेंद्र कुशवाहा ने महनार विधानसभा स्थित अपने गांव जावज में परिवार समेत वोट डाला। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर और जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी ने पत्नी और बेटी के साथ पटना में वोट डाला।
- तेज प्रताप के ससुर और परसा से जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय ने कहा कि चिराग पासवान तो दिल्ली में रहते हैं, उन्हें यहां की जमीनी हकीकत के बारे में पता नहीं है। वे ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं, उनका 5 स्टार कल्चर है।