Now Reading
भिंड में प्रत्याशी – समर्थक नजरबंद, प्रत्‍याशी के भाई को लिया हिरासत में

भिंड में प्रत्याशी – समर्थक नजरबंद, प्रत्‍याशी के भाई को लिया हिरासत में

 

हंगामे की आशंका काे देखते हुए पुलिस ने भिंड में प्रत्याशियाें काे नजरबंद कर दिया है। इसके चलते मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई याेगेश कटारे काे गाेरमी थाने में बैठाकर रखा गया है। याेगेश ने आराेप लगाया है कि पुलिस बाकी नेताआें से नहीं बाेल रही है, केवल उनकाे ही थाने में बैठाया गया है। वहीं डीएसपी माेतीलाल कुशवाह का कहना है कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति हाेने के कारण थाने में बैठाया गया है। याेगेश ने पांच पाेलिंग बूथाें की शिकायत की है। वहीं भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी यशवंत पटवारी काे पुलिस ने पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद करके रखा है।

 

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 सीटें भी शामिल हैं। जिनमें ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, गोहद, मेहगांव, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली, जौरा, करैरा, पोहरी और बड़ा मलहरा शामिल हैं।गोहद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव, बहुजन समाज प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पुलिस ने पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया। इस दौरान भाजपा और कांग्रस प्रत्याशी एक दूसरे के गले मिले। मुरैना के सुमावली विधानसभा के पचौरी का पुरा मतदान केंद्र के बाहर हुई फायरिंग। घटना में बघेल कुशवाह को गोली लग गई। आधा घंटे तक वोटिंग बंद रही। भारी पुलिस बल पहुंचा तब बहाल हुई मतदान व्यवस्था। जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ की घटना। पचौरी का पुरा पोलिंग पर लाइन में लगे कुशवाह समाज के लोगों पर गुर्जर समाज के लोगों ने आकर लाठियां चलाईं और गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top