ठंड से बचने जलाई आग से जली ट्रांसफार्मर की केबिल व बॉक्स, बिजली गुल

ग्वालियर।
सचिन तेंदुलकर मार्ग पर सोमवार को ठंड से बचने के लिए एक युवक ने ट्रांसफार्मर के नीचे आग जला दी, जिससे ट्रांसफार्मर के बॉक्स व केबिल में आग लग गई। इससे गोविंदपुरी फीडर की आपूर्ति बंद हो गई। लोगों ने बिजली कंपनी को इसकी सूचना दी। तीन घंटे बिजली की केबिल बदलने में लग गए।
रात के तापमान में गिरावट आने की वजह से सुबह कंपाने वाली ठंड थी। एक युवक सुबह 6:30 बजे सूखा कचरा लाया। उसने तापने के लिए आग जलाई। यह आग वहीं पड़े सूखे कचरे पकड़ ली। ट्रांसफार्मर की केबिल में आग लग गई। केबिल के माध्यम से वितरण बॉक्स भी जल गया। प्लास्टिक में तेजी से आग भड़क गई। इससे गोविंदपुरी फीडर पर बिजली आपूर्ति बंद हो गई। एक घंटे तक लोगों की बिजली नहीं आई तो कॉल सेंटर पर शिकायत की। लाइन मेन मौके पर पहुंचे और उन्होंने जली हुई केबिल को हटाया। नई केबिल लगाने में काफी समय लग गया। करीब तीन घंटे तक आपूर्ति बंद रही। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर तक आग नहीं पहुंची, अगर ट्रांसफार्मर तक आग पहुंचती जाती तो आग से धमका हो सकता था।