कुम्हरौआ से बालिका एवं बीटीआई रोड से किशोरी अगवा, मामले दर्ज

भिण्ड, 02 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्र में कुम्हरौआ से नौ वर्षीय बालिक एवं बीटीआई रोड से 13 वर्षीय किशोरी के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार कुम्हरौआ भिण्ड निवासी फरियादी मुमताज पुत्र हवलदार खान उम्र 42 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर में उसकी नौ वर्षीय बालिका मेडीकल की दुकान पर दवा लेने गई थी। जो बापिस नहीं लौटी, आस-पास तथा रिश्तेदारी में पता करने पर भी उसकी कोई खबर नहीं मिली है। फरियादी को शक है कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ बहना फुसलाकर अगवा कर ले गया है।
वहीं नौधा बसंतपुरा थाना रौन निवासी फरियादी गुड्ड पुत्र कल्याण प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह बीटीआई रोड पर बम्बा के किनारे भिण्ड में किराए के मकान में रहता है। शुक्रवार को उसकी 13 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो अभी तक बापिस नहीं लौटी, आस-पास तथा रिश्तेदारी में पता करने पर भी उसकी कहीं कोई सूचना नहीं मिली है। फरियादी ने संदेह जाहिर किया है कि उसकी पुत्री को पे्रमसिंह शाक्य निवासी रितौर, जिला इटावा उप्र अपने साथ बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किशोरी एवं संदेही की तलाश शुरू कर दी है।