छठ पूजा पर किसी मां के बेटे को भूखा नहीं सोने दूंगा : PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छपरा में चुनावी रैली में कहा कि बिहार के लोगों को भ्रम में डालने की विपक्ष की कोशिश नाकाम हुई और जनता ने पहले चरण में भारी मतदान किया। जनता ने एनडीए को पहले चरण में भारी समर्थन के संकेत दे दिए हैं। कुछ लोग अपने परिवार के लिए जी रहे हैं। बौखलाए विरोधी अब हताशा में मुझे गालियां दे रहे हैं। मुझे गाली दीजिए, लेकिन बिहार के लोगों पर गुस्सा मत उतारिए।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। आपके राशन से लेकर आर्थिक मदद की चिंता हम कर रहे हैं। छठ पूजा के लिए किसी मां को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं छठ पूजा पर किसी मां के बेटे को भूखा नहीं सोने दूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आज छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और बगहा में चुनावी रैलियां होंगी। समस्तीपुर और बगहा की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बिहार में दूसरे चरण के चुनान प्रचार का आज अंतिम दिन है और 3 नवंबर को मतदान होगा।