स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द होने के बाद कमल नाथ कल ग्वालियर में लेंगे बैठक

चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर दिया है। ऐसे में अब उनकी चुनावी सभाओं का खर्चा प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। खास बात यह है कि पूर्व सीएम कमल नाथ रविवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर आ रहे हैं। वह ग्वालियर में बैठक लेंगे, जबकि मुरैना में रोड शो रहेगा।
पूर्व सीएम कमल नाथ की डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। इसके बाद कमल नाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर दिया गया है। हालांकि कांग्रेस ने कमल नाथ के पहले से तय कार्यक्रमों में कोई फेरबदल नहीं किया है। इसके तहत रविवार को सुबह 10.30 बजे कमल नाथ ग्वालियर आएंगे। यहां से वह मुरैना जाएंगे, जहां कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद ग्वालियर लौटकर इंटक मैदान में ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। दोपहर 2.30 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे।
भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज मैदान में है। जबकि अब तक कांग्रेस की तरफ से कमल नाथ ही मोर्चा संभाले हुए थे। अब स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द होने से कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं इनके राजनीतिक आयोजनों का खर्चा प्रत्याशी के खाते में जुड़ने से प्रत्याशियों का खर्च भी बढ़ना लगभग तय है।