शिवराज आज डबरा में रोड शो करेंगे तो कमलनाथ कल ग्वालियर में देंगे सिंधिया को चुनौती
October 31, 2020

भाजपा और कांग्रेस ने अब ग्वालियर -चम्बल में अपनी ताकत झोंकी
शिवराज आज डबरा में रोड शो के बाद वहीं रुककर करेंगे लोगो से मुलाकात तो कमलनाथ कल ग्वालियर में करेंगे प्रचार अभियान का समापन-राजनीतिक संवाददाता-
ग्वालियर । प्रदेश में 28 सीटों के लिए 3 नवम्बर को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार अभियान थमने में अब महज कुछ ही घण्टों का समय बाकी है । इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनो के लिए करो या मरो कर हालात वाले है और इसका असली केन्द्रबिंदु ग्वालियर चम्बल अंचल ही है लिहाजा दोनो ही दलों ने अब बाकी समय इसी क्षेत्र में जोर लगाने की रणनीति बनाई है । शिवराज सिंह ,नरेंद्र तोमर और प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा तीन दिन से यही है जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ 1 नवम्बर को भाजपा दिग्गजो के गढ़ में पहुंचकर चुनौती देंगे।
भाजपा के मेगा रोडशो
भाजपा ने अंतिम समय मे सारा फोकस ग्वालियर चम्बल अंचल की 16 सीटों पर कर रखा है और उसे पता है कि अगर चौथी बार प्रदेश में उसकी सरकार नही बन पाई थी तो इसकी बजह इस अंचल में पार्टी को मिली करारी हार ही थी । अब वह यह मौका नही खोना चाहती नजीतन 30 नवम्बर को पार्टी नेताओं की एकजुटता दिखाने के लिए भाजपा ने मुरैना और ग्वालियर में शानदार रणनीति बनाई रोडशो की । कल हुए रोडशो में सीएम शिवराज सिंह,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तोमर,पूर्व सीएम उमा भारती,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा ,अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ,संसद सदस्य विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहे। सभी पहले मुरैना में रोड शो करने पहुंचे फिर ग्वालियर पूर्व में मुन्नालाल गोयल और ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे ।
रात को यही रुके शिवराज
पहले सीएम का रोड शो के बाद भोपाल लौटने का कार्यक्रम था लेकिन बाद में बदल दिया गया । उन्होंने रात को ग्वालियर में ही रुकने का निर्णय लिया और देर रात तक वे लोगो से मिलते जुलते रहे।
आज डबरा रुकेंगे मुख्यमंत्री
आज शाम मुख्यमंत्री डबरा पहुंचेंगे । उनका शहर में रोड शो होगा जिसके जरिये वे भाजपा प्रत्याशी और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के लिए वोट मांगेंगे । हालांकि आज बाकी नेता उनके साथ नही होंगे । भाजपा सूत्रों के अनुसार सीएम रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे और यहां उनके असंतुष्टों और विभिन्न संगठनों और जातियों के प्रमुख लोगो से भेंट कराने की योजना है ।
कमलनाथ कल ग्वालियर में रहेंगे
उधर कांग्रेस ने भी प्रचार में जान झोंकी हुई है । उसे पता है कि सरकार बनी भी इसी अंचल की दम पर थी और गिरी भी यही की बजह से इसलिए यह गढ जीतने के लिए एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री अंचल में डेरा डाले हुए है और लोगो को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं । जातियों के हिसाब से नेता डेरा डाले हुए । उधर प्रचार थमने के अंतिम समय पूर्व सीएम कमलनाथ आकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के उनके गढ़ में चुनौती देने की रणनीति से अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे । सूत्रों के अनुसार 1 नवम्बर को कमलनाथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करते हुए दोपहर में ग्वालियर पहुंचेंगे । यहां विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लेने के बाद मीडिया से रूबरू होंगे और पांच बजे प्रचार बन्द होने से पहले यहां से रवाना हो जाएंगे।