केआरएच में तीन बच्चाें की माैत, परिजनाें ने किया हंगामा, मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे

ग्वालियर, कमलाराजा अस्पताल में तीन प्रसूताआें की नॉर्मल डिलेवरी हुई, लेकिन तीनाें नवजाताें की माैत हाे गई। स्वजनाें ने जब आक्राेश जताया ताे गार्डाें से बुलाकर उनकाे बाहर निकलवा दिया। स्वजनाें ने शुक्रवार की सुबह केआरएच पहुंचकर खासा हंगामा किया। दाे बच्चाें के स्वजन इस मामले में शिकायत दर्ज कराने कंपू थाने पहुंचे हैं। जहां मर्ग कायम करने की कार्रवाई जारी है।
मुस्कान खान निवासी पुरानी छावनी आैर दीपा राठाैर निवासी शब्द प्रताप आश्रम की बीते राेज डिलेवरी हुई थी। दाेनाें प्रसूताआें के बच्चाें की माैत हाे गई। इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण क्षेत्र से आई महिला की डिलेवरी के बाद बच्चे की माैत हुई थी। स्वजनाें ने जब इस मामले में हंगामा शुरू किया ताे सिक्युरिटी गार्डाें ने उनकाे बाहर निकाल दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह दाे बच्चाें के स्वजन अस्पताल पहुंचे आैर डॉक्टराें पर कार्रवाई की मांग काे लेकर हंगामा शुरू कर दिया। स्वजनाें का आराेप था कि 24 घंटे में तीन बच्चाें की माैत हुई है। डॉक्टराें ने समझाईश दी कि यदि आपकाे संदेह है ताे आप पीएम करवा सकते हैं। डॉक्टराें का कहना था कि डिलेवरी में काेई लापरवाही नहीं बरती गई है, बच्चाें काे बचाने का पूरा प्रयास किया गया था। प्रसूताएं पूरी तरह स्वस्थ हैं। दाेनाें बच्चाें के स्वजन थाने पहुंचे आैर मर्ग कायम करने की कार्रवाई जारी है। जबकि तीसरे बच्चे के स्वजन थाने नहीं पहुंचे हैं।